कैप्टन सहित अन्य दलों के नेताओं के उखाड़े होर्डिंग्स

लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन ने बुधवार को वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित अनेक नेताओं के होर्डिंग्स और पोस्टर उखाड़े। एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने सत्ताधारी पार्टी के होर्डिंग्स को नहीं हटाया। जगह-जगह सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के बैनर व होर्डिंग्स लगे रहे। मामले के मीडिया में आने के बाद अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने कर्मचारियों ने बैनर व होर्डिंग्स हटाने के आदेश दिए और होर्डिंग्स व बैनर उतार दिए गए।
बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी ने हलके के गांवों का दौरा भी किया। रिटर्निंग अधिकारी अश्वीर नैन ने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत ही कर्मचारियों को राजनीतिक दलों के बैनर हटाने के आदेश दे दिए। तुरंत ही हटा दिया था। बुधवार को उन्होंने खुद हलके के काफी गांव का दौरा किया। 

More videos

See All