भाजपा का वोट काटने धुलिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अनिल गोटे

धुलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके भाजपा के बागी विधायक अनिल गोटे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। बुधवार को पवार के आवास पर पहुंचकर गोटे ने उनसे धुलिया लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। 
गोटे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरा एक ही उद्देश्य है वो केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व भाजपा के धुलिया सीट के संभावित उम्मीदवार सुभाष भामरे को हराना है। इसलिए मैंने पवार से मुलाकात की है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के गठबंधन में धुलिया सीट कांग्रेस के पास है।
कांग्रेस ने धुलिया सीट से कुणाल रोहिदास पाटील को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के उम्मीदवार के मदद के सवाल पर गोटे ने कहा कि मेरा वोट कांग्रेस को ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। इसलिए मैंने खुद धुलिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मेरे और भामरे के वोटर एक समान हैं। इसलिए मैं अधिक से अधिक भामरे के वोट को कम करके उन्हें हराने की कोशिश करूंगा। 

More videos

See All