अब 30 मार्च को होगी राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ

राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और दो राज्य सूचना आयुक्त की शपथ 30 मार्च को होगी। इसकी अनुमति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सादे तरीके से होगा। इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी हिस्सा ले सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शपथ कराने के लिए पहले 23 मार्च की तारीख तय की थी। इस आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा।
जहां से स्वीकृति के बाद इसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया। इसी बीच राजभवन में शपथ विधि समारोह की तारीख में बदलाव करके 30 मार्च कर दी। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई तारीख के हिसाब से प्रस्ताव में संशोधन कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भिजवाया गया है।

More videos

See All