चंद्रबाबू नायडू ने प्रशांत किशोर को कहा बिहारी डकैत, जेडीयू ने कहा माफी मांगें

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के द्वारा जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को बिहारी डकैत संबोधित करने को लेकर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और चंद्रबाबू नायडू से माफी मांगने की मांग के लिए कहा. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम समझते हैं सामाजिक और राजनीतिक रूप से जो भी लोग सक्रिय हैं, ऐसे लोगों को शब्दों के प्रयोग में शालीनता बरतनी चाहिए. कहीं से भी ऐसे शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है. मैं मानता हूं चंद्रबाबू नायडू देश के बड़े नेता है. इस तरह के शब्दों का प्रयोग करेंगे तो मैं समझता हूं कि चंद्रबाबू नायडू को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

More videos

See All