संगरूर सीट पर बढ़ी चुनावी हलचल, ढींढसा ने कहा- बेटा चुनाव लड़ा तो नहीं करूंगा प्रचार

संगरूर लोकसभा सीट पर अकाली-भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने को लेकर वरिष्ठ अकाली नेता राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा व उनके बेटे सूबे के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर ढींढसा में पेच फंस गया है। एक तरफ परमिंदर ढींढसा शिरोमणि अकाली दल की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वहीं उनके पिता सुखदेव सिंह ढींढसा ने साफ कह दिया है कि अगर बेटा चुनाव लड़ता हैं तो वह उसके चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे।
 सुखदेव सिंह ढींढसा ने यह भी कहा कि चुनाव लड़ना या न लड़ना परमिंदर पर निर्भर करता है। वह उसमें कोई दखल नही देंगे। उन्होंने कहा कि उनके शिरोमणि अकाली दल से मतभेद कायम हैं। शिअद के प्रधान सुखबीर बादल लोकसभा हलका संगरूर से परमिंदर को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। ढींढसा परिवार का गढ़ माने जाने वाले संगरूर में समीकरण अब कुछ और ही बनते जा रहे हैं।

More videos

See All