मतदाताओं को दिया जाएगा वीवीपैट के साथ मतदान का प्रशिक्षण

मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट के साथ मतदान प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी देने के लिए मंगलवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय (सीइओ) दफ्तर से दी गई जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण कोलकाता समेत सभी जिलों में दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान मतदाताओं से मॉक पोल भी कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी आयोग की ओर से इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया था। मालूम हो कि लोकसभा निर्वाचन में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान स्थल पर प्रयुक्त ईवीएम में इस बार वीवीपैट को स्थापित किया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते ही 7 सेकेंड तक वीवीपैट में डाले गये मत की पर्ची दिखेगी। इसके बाद उक्त पर्ची वीवीपैट वॉक्स में स्वत: ही जमा हो जाएगी। इस प्रक्रिया में मतदाता को अपने मत के संबंध में पूर्ण जानकारी मिलने के साथ ही सभी शंका समाप्त हो जाएंगी।

More videos

See All