पंजाब के मंत्रियों की जान सांसत में, चुनाव मैदान में उतारने के संकेत

चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैैं राजनीतिक उतार-चढ़ाव का ग्राफ तेजी से बदल रहा है। पंजाब की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस को दमदार उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि इन पर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के तीन तेजतर्रार मंत्रियों को उतारा जा सकता है। इसकी वजह से इन कैबिनेट मंत्रियों की जान सांसत में फंस गई है।माना जा रहा है कि दमदार प्रत्‍याशी नहीं मिलने और विपक्ष द्वारा तगड़े उम्‍मीदवार उतारने की स्थिति में उन्हें चुनाव मैदान में उतरा जा सकता है।
इन मंत्रियों में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पीडब्ल्यूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला शामिल हैं। ये मंत्री चुनाव मैदान में होंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा कैसा प्रत्याशी मैदान में उतारती है। तीनों मंत्री चुनाव लडऩे को लेकर कतरा रहे हैं। हालांकि किसी ने भी इन्कार नहीं किया है, लेकिन अपनी तरफ से चुनाव लडऩे को लेकर पहल भी नहीं करना चाहते हैं।

More videos

See All