मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर ये है राहुल गांधी का 'विनिंग फार्मूला'

लोकसभा चुनाव में मोदी को घेरने में जुटे राहुल गांधी एक के बाद एक चुनावी पांसे फेंक रहे हैं तो अब कांग्रेस भी राहुल के चुनावी दांव पेंच के सहारे ही मिशन 2019 में उतरने के प्लान में है. अब तक कमलनाथ सरकार के ढाई महीने के कार्यकाल को भुनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने अब ठीक चुनाव के पहले राहुल गांधी के विनिंग फार्मूले पर चुनाव मैदान में उतरेगी.
अब तक कमलनाथ सरकार के ढाई महीने के कार्यकाल को चुनाव में कैश कराने का मूड बना चुकी कांग्रेस को पार्टी ने सिर्फ पार्टी अध्यक्ष के फार्मूले पर जनता के बीच जाने का लक्ष्य दिया है. इसके तहत विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के कर्जमाफी के एलान उस पर अमल के साथ ही वचन निभाने के नारे को अपनाने को कहा है.
यहीं कारण है कि पार्टी आम जन से जुड़े मुद्दों को हथियार बनाकर बीजेपी की घेराबंदी में लगी है. लेकिन बीजेपी राहुल के विनिंग फार्मूले पर तंज कस रही है. बीजेपी के मुताबिक चुनावी वायदों से सिर्फ वोट बटोरने की कोशिश है.

More videos

See All