'महागठबंधन में हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा '- जेटली

लोकसभा चुनाव वित्त मंत्री अरुण जेटली ने महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया और भरोसा जताया कि मोदी एक बार फिर पीएम बनेंगे. अरुण जेटली ने कहा, 'महागठबंधन में सब एक दूसरे की टांग खींच रहे हैं, वहां हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है. मायावती, ममता बनर्जी, शरद पवार, राहुल गांधी. अगर चुनाव के पहले ये हाल है तो चुनाव के बाद तो तलवारें खींच जाएंगी. देश की जनता को तय करना है कि उनको एक मजबूत भरोसे वाली सरकार चाहिए या 6-8  महीने वाली.'
जेटली ने आगे कहा, 'आज हिंदुस्तान एक ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ा है. आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हम हैं, इस देश में गरीबी थी. आज से मुक्ति पाने का ऐतिहासिक मौका है और इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए, इसके लिए हमें एक स्थिर सरकार चाहिए. जिसकी नीतियों में सस्ता हो, जिसकी दिशा सहयोग और जिसका नेतृत्व मजबूत हो. श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चली इस देश के संघीय ढांचे को हम लोग उसका आदर करते हैं और यही कारण था बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला. लेकिन अलग-अलग दलों को हमने शामिल किया वाजपेयी जी ने भी किया था. किसी भी देश के कोने कोने का प्रतिनिधित्व लेकिन सरकार मजबूत हो वो किसी दवाब के सामने झुकने वाला ना हो कोई विवाद ना हो दो बार इसी आधार पर दो बार एनडीए की सरकार चली.'

More videos

See All