कर्नाटक में राहुल गांधी ने रैली से पहले मनोहर पर्रिकर के लिए रखा मौन

लोकसभा चुनाव के लिए मिशन साउथ को फतह करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लिए आज कलबुर्गी में चुनाव रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. रैली को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रर्थाना की.
कलबुर्गी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा और इस सीट से लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खड़गे के संसदीय सीट से कर्नाटक में चुनावी अभियान की शुरुआत की है.

More videos

See All