कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ दिया विवादित बयान

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम को आतंकवादियों के साथ जोड़ कर की गई अमर्यादित टिप्पणी को देश के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य उसकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके प्रवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री की तुलना आतंकवादियों से किये जाने पर देश से माफी मांगनी चाहिए।
विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम को लेकर दिये गये बयान पर कड़ी आपति जताई है तथा कहा कि पाकिस्तान के हाथों में ना खेले कांग्रेस। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी के नाम से एम फॅार मसूद, ओ फाॅर ओसामा, डी फाॅर दाउद और आई फाॅर आई.एस.आई.एस. कहा था। पूरे देश में पवन खेड़ा के इस बयान की निंदा हो रही है।

More videos

See All