प्रेमलता ने इशारों में आईएएस बेटे के लिए मांगा टिकट, सीएम बोले- संसदीय बोर्ड ही तय करेगा

सीएम मनोहरलाल ने रविवार को केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के पैतृक गांव डूमरखां कलां से लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू किया। इस दौरान विधायक प्रेमलता ने इशारों में अपने आईएएस बेटे के लिए टिकट की मांग की। नुक्कड़ सभा में विधायक प्रेमलता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी परिवार के एक सदस्य को टिकट दे। जगह पार्टी को तय करनी है कि वो हिसार, सोनीपत, रोहतक में से किस सीट पर परिवार के सदस्य को टिकट देती है।
इस पर सीएम मंच से कुछ नहीं बोले, लेकिन जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट देने के बारे में पूछा तो कहा कि काफी लोगों ने टिकट की इच्छा जताई है। सभी के नाम पैनल में गए हैं। किसको टिकट देनी है। इसका फैसला पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करेगा। केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों को जो पेंशन दी है। यह सबसे बड़ा काम है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

More videos

See All