लोकसभा चुनाव-2019: कांग्रेस विधि विभाग ने मांगे पांच टिकट, निुयक्तियों पर हंगामा

लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी जयपुर में कांग्रेस के विधि विभाग की रविवार को हुई बैठक में पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं ने पांच टिकटों की मांग की है. बैठक में पांच टिकटों की मांग समेत अधिवक्ता कार्यकर्ताओं को सरकारी नियुक्ति देने और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम बनाने के संकल्प के प्रस्ताव भी पारित किए गए. बैठक में जोधपुर और अजमेर में बीजेपी विचारधारा के अधिवक्ताओं को बतौर सरकारी अधिवक्ता नियुक्ति किए जाने को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ.
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर के 21 पदाधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया. पार्टी के विधि विभाग ने लोकसभा चुनाव के लिए अधिवक्ताओं को टास्क दिया है. प्रदेश से लेकर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र तक के लिए भी कमेटियों का गठन किया गया. कांगेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुशील शर्मा स्वयं जयपुर से दावेदारी जता रहे हैं.

More videos

See All