छह माह में रिटायर होने वाले अफसर चुनाव से रहेंगे दूर, सतना के एसपी भी हटे

चुनाव आयोग ने आदेश दिया है जो अधिकारी छह माह में सेवानिवृत होने वाले हैं और चुनावी ड्यूटी में लगे हैं, उन्हें इस काम से हटा दिया जाए। जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार इस समय अवधि में सेवानिवृत होने वाले चार आईपीएस अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी से हटाने की तैयारी कर रही है।
इन अफसरों में होशंगाबाद आईजी केसी जैन और तीन डीआईजी इंदौर ग्रामीण के धर्मेंद्र चौधरी, छिंदवाड़ा डीआईजी जीके पाठक और भोपाल ग्रामीण के डीआईजी केबी शर्मा शामिल हैं। जैन और शर्मा जुलाई 2019 में सेवानिवृ होंगे। जबकि चौधरी और पाठक जून 2019 में सेवानिवृत होंगे। आयोग के आदेश की कवायद शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। 

चुनाव आयोग को इन अधिकारियों के स्थान पर पदस्थ किए जाने वाले अधिकारियों के नाम भी भेज दिए गए हैं। वहीं अगले दो से तीन दिनों में नई नियुक्ति के आदेश भी जारी हो सकते हैं। आयोग में तीन-तीन नामों का पैनल भेजा गया है।

More videos

See All