सीएम केजरीवाल को होना होगा कोर्ट में पेश, मानहानि केस में अदालत ने भेजा समन

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. केजरीवाल को ये समन बीजेपी नेता राजीव बब्बर के मानहानि केस पर जारी किया गया है. राजीव बब्बर ने ये केस दिल्ली बीजेपी की तरफ से फाइल किया था.
कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक, केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली में मतदाता सूची से अग्रवाल मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं. दिल्ली बीजेपी का कहना था कि केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर रहते हुए जो टिप्पणी की है उससे पार्टी की छवि खराब हुई है.
पटियाला हाउस कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मरलेणा, सांसद सुशील गुप्ता और विधायक मनोज कुमार को भी समन जारी किया है. केजरीवाल समेत इन सभी नेताओं को 30 अप्रैल को कोर्ट में पेश होना होगा.

More videos

See All