हरसिमरत बोलीं- मसूद मामले पर चीन को मिले कड़ा संदेश, चीनी उत्पादों का करें बहिष्कार

चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का बचाव करने पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने निंदा की है। हरसिमरत ने कहा कि चीन को कड़ा संदेश दिए जाने की जरूरत है। कहा कि चीन उस आतंकवादी के पक्ष में खड़ा है जो हमारे जवानों व लोगों के साथ खूनखराबा कर रहा है। हमें चाहिए कि हमें चीन के उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए। इसकी शुरुआत होली से ही की जानी चाहिए।
चीन ने सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान का साथ दिया और मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मसूद को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव 27 फरवरी को पेश किया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी।

More videos

See All