लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे. सिद्धू अपनी हाजिर-जवाबी और बेबाक शैली के लिये मशहूर हैं. पंजाब के पर्यटन और सांस्कृति मामलों के 55 साल के मंत्री भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारे के लिये अपने प्रयासों को लेकर सुर्खियों में आये थे और वह कांग्रेस के लिये 'स्टार प्रचारक' रहे हैं.
कांग्रेस की पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने कहा, ''सिद्धू देश भर में कांग्रेस के लिये स्टार प्रचारकों में शुमार रहे हैं. लोगों से जुड़ने का उनका अलग अंदाज है और उनका प्रचार काफी महत्व रखता है.'' क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिये 17 दिन आक्रामक चुनाव प्रचार किया था, जिसके कारण उनके गले में स्वर तंत्री को नुकसान पहुंचा था और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी.

More videos

See All