हरसिमरत का बठिंडा सीट से लड़ने पर असमंजस

बठिंडा लोकसभा सीट पर सियासी समीकरण को भांपने के लिए बुधवार को दिल्ली में बुलाई मीटिंग में वर्करों का फीडबैक जानने के बाद हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस में हैं। शहर से दो चुनाव में लगातार वोट घटने के बाद इस बार वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहतीं।
हरसिमरत कौर बादल ने टीम के सामने शहर के वास्तु हालातों पर सवाल रखे, जिसका शहरी टीम सकारात्मक जवाब नहीं दे सकी। एक के बाद एक छह पार्षदों के शिअद छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने से भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। उनकी अपील के बावजूद सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर हरसिमरत कौर बादल असमंजस में हैं। 2009 में हरसिमरत को 120948 वोटों से जीती थीं, जबकि 2014 में वह केवल 19395 वोट से ही जीत दर्ज करवा पाईं थीं।

More videos

See All