लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब में विपक्ष बिखरा तो छोटे दल बनाने लगे गठबंधन, बिगाड़ सकते समीकरण

पंजाब में विपक्ष बिखरा तो छोटे दलों ने गठबंधन करना शुरू कर दिया। अगर हालातों पर नजर डाली जाए, तो ये गठबंधन इस बार चुनावी गणित व समीकरण बिगाड़ सकते हैं। पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) के गठन के दूसरे ही दिन प्रदेश में कुछ अन्य छोटे दलों ने एकजुट होकर पंजाब सेक्युलर अलायंस (पीएसए) के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया।खास बात यह है कि पंजाब के मुख्य विपक्षी दल जहां अंदरूनी टूट का शिकार हो गए हैं, वहीं छोटे-छोटे दलों ने महागठबंधन बनाने शुरू कर दिए हैं। पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य पर नजर डाली जाए तो, सूबे में 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले तक मुख्य मुकाबला कांग्रेस और शिअद-भाजपा गठबंधन में ही रहा। इस दौरान कुछ अकाली दल भी उभरे, लेकिन वे अलग-अलग ही चुनाव लड़े।

2014 के लोकसभा चुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव में तीसरे राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप) ने सूबे में पदार्पण किया और खुद को बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित भी कर लिया।

More videos

See All