होली के बाद ही तय होगा BJP का पैनल, जारी रहेगा बायोडेटा लेने का सिलसिला

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान के लिए पहली कोर कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. तकरीबन ढाई घंटे चली बैठक में चुनाव के मुद्दों के साथ ही संगठन को दिए जाने वाले काम, नेताओं के दौरों, चुनाव के लिए पैसों के इंतजाम और प्रत्याशियों के पैनल तय करने के लिए शुरूआती चर्चा हुई. बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव को पूरी गंभीरता के साथ लेगी और पिछले चुनाव के नतीजों को दोहराएगी भी. सैनी ने कहा कि पार्टी होली के बाद अपने पैनल तैयार कर लेगी.
बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर आश्वस्त दिख रही है. हालांकि पार्टी ने अभी चुनाव के लिए पहली तैयारी बैठक ही की है लेकिन प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का दावा है कि उनकी पार्टी सभी 25 सीट पर जीत दर्ज करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कोर कमेटी की पहली बैठक के बाद सैनी ने कहा कि पार्टी में टिकिट के दावेदारों की लंबी कतार है और यह लगातार बढ़ती जा रही है. सैनी ने कहा कि होली के बाद ही पार्टी प्रत्यशियों का पैनल तय करके केंद्र को भेजेगी और तब तक पार्टी टिकिट के दावेदार कार्यकर्ताओं का बायोडेटा लेना भी जारी रखेगी.  

More videos

See All