प्रकाश जावड़ेकर बोले - अब बदल गया है देश का जबाव देने का तरीका

आगामी लोकसभा चुनाव बीजेपी चार मुख्य मुद्दों पर लड़ेगी. भ्रष्टाचार मुक्त भारत, गंदगी मुक्त भारत,आतंकवाद मुक्त भारत और गरीबी मुक्त भारत के इन बिंदुओं को बीजेपी ने अपने चुनावी कैंपेन में प्रमुखता से जगह दी है. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी नेताओं से इसके लिए आह्वान किया.
बैठक के दौरान जावड़ेकर ने आतंकवाद और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. जावड़ेकर ने कहा कि जब मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ था तब सेना इसका जवाब पाकिस्तान में घुसकर देना चाहती थी, लेकिन तब तत्कालीन यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सेना को इसकी इजाजत नहीं दी. उन्होंने कहा कि अब हालात बदल गए हैं और जब देश पर हमला होता है तो मोदी सरकार सेना के साथ खड़े होकर इसका पुरजोर जवाब देने के पक्ष में रहती है.  

More videos

See All