पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना होगी मर्ज

भामाशाह योजना को लेकर पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन भामाशाह कार्ड को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने राजनीति करनी भी नहीं छोड़ी थी। वर्तमान में गहलोत सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने तो विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाषण भी दिया था कि भामाशाह कार्ड के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। लेकिन अब भामाशाह कार्ड के टुकड़े-टुकड़े तो नहीं हो रहे है, लेकिन यह जरूर है कि भामाशाह स्वास्थ्य योजना को केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के साथ मर्ज किया जा सकता है। । वहीं गहलोत सरकार ने निशुल्क दवा योजना का विस्तार करने की कवायद भी तेज कर दी है।
प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने टोंक जिले में आंकड़ों पर पायलट स्टडी शुरू करा दी है। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि भामाशाह बीमा योजना के कार्ड का नवीनीकरण कराना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

आपको बता दे कि गौरतलब है कि केन्द्र ने आयुष्मान योजना भाजपा सरकार के समय शुरू की थी लेकिन राज्य ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित होने का हवाला देते हुए इस योजना को तत्काल शुरू करने में असहमति जता दी थी। 

More videos

See All