ढाई माह में गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी का पूरा चेहरा बदल डाला, 1145 अधिकारियों के किए तबादले

सीएम अशोक गहलोत ने सत्ता संभालने के बाद से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले तक प्रदेश की पूरी ब्यूरोक्रेसी का चेहरा ही बदल डाला है. कांग्रेस सरकार ने इस अवधि में 1145 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. सीएम गहलोत ने शपथ लेने के अगले दिन ही 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर जता दिया था कि वे ब्यूरोक्रेसी के बर्ताव से खुश नहीं है. लिहाजा उन्होंने शपथ लेने के बाद 8 दिन के भीतर ही तीन तबादला सूची जारी कर 140 आईएएस अधिकारियों को इधर उधर कर दिया. कई अफसरों के तबादले तो 3 से 4 बार हुए.

More videos

See All