BJP सांसद पर उल्टा पड़ा सैन्य कार्रवाई का श्रेय लेने का दांव, चुनाव आयोग हुआ सख्‍त

पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पीओके में की गई एयर स्ट्राइक पर राजनेता श्रेय लेने में जुटे हैं. सेना को लेकर सियासत गरमा रही है. लेकिन जयपुर में BJP सांसद रामचरण बोहरा का गली चौराहों पर सैनिकों के पोस्टर लगाकर उनकी हौसला अफजाई करने का कथित दांव उल्टा पड़ गया है. बोहरा की इस कवायद से बीजेपी ने जहां पल्ला झाड़ लिया है, वहीं निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान बोहरा की इस कोशिश को नाकाबिले बर्दाश्त करार देते हुए पोस्टर हटाने के निर्देश दिए हैं.
बोहरा ने ऐसे सैंकड़ों पोस्टर जयपुर के मुख्य मार्गों पर चस्पा कराए हैं, ताकि आते जाते लोगों की निगाह उन पर पड़े. चुनावी मौसम में बोहरा का टिकट खटाई में पड़ रहा है. ऐसे में बोहरा सैनिकों के साहस का प्रदर्शन कर उसका राजनीतिक फायदा तलाश रहे थे, लेकिन पार्टी ने दो टूक शब्दों में बोहरा के इस कदम की आलोचना की है. सांसद बोहरा का कहना है कि वे राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि सैनिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं.

More videos

See All