तृणमूल उम्मीदवारों की सूची आज जारी होगी, भाजपा से नजदीकी रखने वालों पर कार्रवाई का आदेश

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार दोपहर को जारी कर दी जाएगी। इस बीच भाजपा नेता मुकुल राय की तृणमूल कांग्रेस विधायक सब्यसाची दत्ता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी से मुलाकात के बाद जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई है। अटकलें हैं कि ये दोनों नेता एक अन्य नेता के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री फिरहाद हकीम से कहा कि वह अनुशासनहीन लोगों पर सख्ती से कारवाई करें। इसके बाद हकीम ने पार्टी की बैठक बुलाई।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल नेताओं की भाजपा से करीबी पर गंभीरता से ध्यान दे रही हैं। इसका कारण यह है कि तृणमूल कांग्रेस लोकसभा में चौथी बड़ी पार्टी है। इसकी लोकसभा में 34 सीटें हैं। पिछले चुनाव में तृणमूल ने 2009 के मुकाबले 15 सीटें ज्यादा जीती थीं। ममता इस पकड़ काे कायम रखना चाहती हैं। इसका एक कारण उनकी  प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा को भी माना जा रहा है। कोलकाता में महागठबंधन के 22 दलों की रैली कराकर वह अपनी ताकत दिखा चुकी हैं।

More videos

See All