कंट्रोल रूम तैयार, सभी एयरपोर्ट पर आयकर विभाग की टीम होगी तैनात

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही आयकर विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शुरुआती स्तर पर टीम का गठन करने से लेकर कंट्रोल रूम बनाने तक की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. इस बार आयकर विभाग ने जिला स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन किया है. 
सभी जिलों के लिए कम-से-कम एक टीम बनायी गयी है. इनका नेतृत्व जिला स्तर पर आयकर विभाग के प्रमुख करेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट के लिए अलग से एक विशेष ' एयर इंटेलिजेंस टीम ' का गठन किया गया है. इसमें चुनिंदा अधिकारियों को रखा गया है और इनकी ड्यूटी एयरपोर्ट पर हर तरह की गतिविधि पर नजर रखना है. 
किसी संदिग्ध मामले में इनकी ड्यूटी एयरपोर्ट पर कार्रवाई करने की होगी. इस टीम की एक यूनिट को गया एयरपोर्ट पर खासतौर से नजर रखने के लिए तैनात किया गया है. एयरपोर्ट पर 24 घंटे इस टीम की अलग-अलग यूनिट तैनात रहेगी. 

More videos

See All