लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब में 6 पार्ट‍ियों ने बनाया गठबंधन, जानें कौन-कौन सी पार्टियां शामिल हुईं

 पंजाब में कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन और आम आदमी पार्टी से मुकाबले के लिए तीसरे मोर्चे की तस्वीर साफ़ हो गई है. मोर्चे में बहुजन समाज पार्टी, लोक इन्साफ पार्टी, सीपीआईएम, नवां पंजाब पार्टी, पंजाब एकता पार्टी और आरएमपीआई शामिल हैं.
मोर्चे ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. रविवार को आम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पंजाब में सातवें चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे. पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं. पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी ने यहां सबसे ज्‍यादा 4 सीटें अपने नाम की थीं. लेकिन इस बार पार्टी में विद्रोह के कारण उसके ज्‍यादातर सांसदों ने अलग राह पकड़ ली है.

More videos

See All