शहीद सैनिकों की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को मिलेगी मुफ्त शहीद सैनिकों की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

सेना और केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए रविवार को सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की गई।  प्रदेश के शहीद सैनिकों की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। यह सुविधा सेना के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों पर भी लागू होगी। 
शहीद जवानों के बच्चों का कॉलेज तक का खर्च उठाएगी सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सेना और अर्द्धसैनिक बल में तैनात छत्तीसगढ़ निवासी की इंसर्जेंसी क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर राज्य सरकार न केवल उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देगी, बल्कि उनके बच्चों की कॉलेज तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके अलावा अगर कोई जवान ड्यूटी के दौरान जख्मी होने पर मेडिकली रिटायर कर दिया जाता है, तो उन्हें भी राज्य सरकार नौकरी देगी। 

More videos

See All