हावड़ा के दो लोकसभा संसदीय सीटों पर छह मई को होगा चुनाव, नामांकन 18 अप्रैल तक

लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। हावड़ा के दो लोकसभा संसदीय सीट पर पांचवें चरण के तहत छह मई को चुनाव होगा। इसे लेकर सोमवार को जिलाधिकारी चैताली चक्रवर्ती की ओर न्यू कलेक्टरेट भवन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि छह मई को चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी। 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। इस बार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 37 लाख 88 हजार 779 है।
कुल पोलिंग स्टेशन 4 हजार 316 हैं। चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों समेत सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग व बैनर जल्द हटाए जाएंगे। 

More videos

See All