रमजान में चुनाव: इलेक्शन कमीशन ने कहा- पूरे महीने चुनाव टालना संभव नहीं, शुक्रवार और त्योहार के दिन चुनाव नहीं

चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. कुछ मुस्लिम धर्म गुरु और मुस्लिम नेताओं ने रमजान के महीने में चुनाव की तारीखें रखने पर एतराज जताया. हालांकि अब चुनाव आयोग ने सामने आते हुए कहा है कि उन्होंने तारीखों के एलान के वक्त त्योहार का ख़याल रखा गया है, पर पूरे महीने चुनाव टालना संभव नहीं था. चुनाव आयोग ने कहा, ''रमजान के दौरान चुनाव होंगे, क्योंकि पूरा महीना चुनाव टालना संभव नहीं था. हालांकि शुक्रवार और त्योहार के दिन चुनाव नहीं हों, इस बात का ख़याल रखा गया है.''

More videos

See All