बुरे फंसे RLSP सांसद रामकुमार शर्मा

लोक सभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एम्बुलेंस सेवा का उदघाटन करने के मामले में सांसद राम कुमार शर्मा की गर्दन फंस गई है। मामले में डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह के आदेश पर एसडीओ सदर मुकुल कुमार गुप्ता ने नगर थाने में सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
डीएम डॉ. सिंह ने इसकी पुष्टि की है। डीएम ने बताया कि रविवार की शाम 5 बजे से पूरे देश में लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके तहत किसी भी तरह का उदघाटन और शिलान्यास प्रतिबंधित है। सभा और जुलूस आदि के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति जरूरी है। लेकिन, सांसद ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार की शाम परिसदन में एम्बुलेंस सेवा का उदघाटन किया।
यह आचार संहिता का उल्लंघन है। लिहाजा एसडीओ सदर को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया।  डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा  कि  जिले में आचार संहिता का सख्ती से पालन होगा।

More videos

See All