जम्‍मू-कश्‍मीर में लोकसभा के साथ नहीं होंगे विधानसभा चुनाव, उमर अब्‍दुल्‍ला ने उठाए सवाल

चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कारणों से विधानसभा चुनाव नहीं होगा. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे. इस पर एनसीपी के नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने सवाल उठाए हैं.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग किये जाने के बाद मई से पहले राज्य में चुनाव कराना अनिवार्य है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा संबंधी जटिल हालात को देखते हुए राज्य में फिलहाल लोकसभा सीटों पर ही चुनाव होगा.

More videos

See All