फेक न्यूज रोकने के लिए फैक्ट चेकर की तैनाती करेंगी सोशल मीडिया कंपनियां : सीईसी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अभद्र भाषा और फेक न्यूज को रोकने के लिए सोशल मीडिया कंपनियां फैक्ट चेकर की तैनाती करेंगी। चुनाव कार्यक्रम का एलान करते हुए अरोड़ा ने कहा कि हर सोशल मीडिया कंपनी को अपने एक तंत्र तैयार करना होगा जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान पहले से प्रमाणित राजनीतिक विज्ञापनों को ही स्वीकार करेंगे। 
कंपनियों को किसी भी राजनीतिक दल के विज्ञापन को पोस्ट करने से पहले जानकारी देनी होगी। बिना अनुमति के कोई भी दल सोशल मीडिया पर प्रचार नहीं कर पाएगा। गूगल और फेसबुक को आयोग ने ऐसे विज्ञापनदाताओं की पहचान करने को भी कहा है। सोश मीडिया कंपनियों को तत्काल फर्जी अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है। 

More videos

See All