लोकसभा चुनाव: जदयू ने तय कर लीं अपने हिस्से की सीटें, एनडीए की बैठक में होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जदयू ने अपने हिस्से की सीटों का चयन कर लिया है। चुनाव की तिथियों की घोषणा हो जाने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की बैठक होगी। इसमें अंतिम तौर पर तीनों दलों के बीच सीटों के नाम पर मुहर लगेगी। 
भाजपा, जदयू और लोजपा के बीच सीटों के बंटवारे का फाॅर्मूला 17:17:6 का है। जदयू ने जो सीटें अपने हिस्से में रखी हैं, फिलहाल उसमें से 14 सीटों पर भाजपा ने लोकसभा का पिछला चुनाव लड़ा था। वहीं 1 सीट लोजपा की है। इनमें दो-तीन सीटों पर पेच फंस सकता है। इस बात के भी आसार हैं कि सीटों के चयन के लिए होने वाली बैठक में एक-दो सीटों के नाम बदल सकते हैं।

More videos

See All