आचार संहिता के बाद बैंक से एक लाख से ज्यादा लेन-देन पर बढेंगी मुश्किलें, रहेगी आयोग की नजर

लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने या पैसे देकर वोट खरीदने पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव अफसरों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। इस दौरान एक लाख रुपये से ज्यादा पैसा जमा कराने या निकलवाने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही बैंक के जरिए एक लाख के लेन-देन पर चुनाव आयोग नजर रखनी शुरू कर देगा। इसके अलावा अगर किसी एक बैंक खाते से आरटीजीएस के जरिए कई खातों में पैसे ट्रांसफर हुए तो भी जवाब देना पड़ेगा।
इस बारे में अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर एडीसी कुलवंत सिंह ने लीड बैंक मैनेजर को आदेश जारी कर दिए हैं। इसकी जांच के लिए लीड बैंक को रोजाना जिले में स्थित सभी बैंकों की ब्रांचों से रोजाना रिपोर्ट लेनी होगी और उसे इकट्ठा कर चुनाव दफ्तर को रिपोर्ट देनी होगी। किसी तरह का शक होने पर बैंक के जरिए लेन-देन करने वालों को इसका सबूत देना पड़ेगा।

More videos

See All