PM मोदी ने बक्सर को दी करोड़ों की सौगात, चौसा में बनेगा थर्मल पॉवर प्लांट

पीएम मोदी ने शनिवार को दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ी सौगातें दीं जिसमें उन्होंने बिहार के बक्सर जिले को बड़ी सौगात देते हुए चौसा थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया।
उन्होंने नोएडा से ही मंच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो थर्मल प्लांट का शुभारंभ किया. जिसमें पहला प्लांट यूपी के खुर्जा में लगा है जिसपर 12000 से अधिक करोड़ का खर्च आएगा वहीं दूसरा प्लांट बिहार के बक्सर में लग रहा है जिसपर पर करीब 10000  करोड़ खर्च आया है।
पीएम मोदी ने बक्सर के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार को इस प्लांट से काफी बिजली मिलेगी  और बिहार में बिजली की स्थिति सुधरेगी। इससे उद्योग धंधे बढ़ेंगे। पहले की सरकारों ने इसपर ध्यान नहीं दिया था। 

More videos

See All