आखिर BJP के 'शत्रु' ने खोल दिए राज- क्यों हैं वे इतने नाराज

बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि अगर सच कहना बगावत है तो वे बागी हैं। उन्होंने कहा कि उन्‍हें मंत्री पद की लालसा नहीं रही, लेकिन सवाल तो उठता है कि जब जैसे-तैसे लोगों को क्या नहीं बनाया गया, तब उन्‍हें भी पद दे दिया जाता तो क्या आसमान गिर जाता? अरूण जेटली को चुनाव हारने के बाद भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में तीन-तीन महत्वपूर्ण विभाग दिए गए। स्मृति ईरानी चुनाव हार गयीं, फिर भी उन्हें मानव संसाधन विभाग दिया गया। लेकिन वे इतने नाकाबिल समझे गए कि चुनाव में रिकॉर्ड जीत के बाद भी मंत्री पद नहीं दिया गया। 

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने यह भी कहा कि वे बिहार के मुख्‍यमंत्री पद की पेशकश को ठुकरा चुके हैं और आगे भी मुख्‍यमंत्री बनने का इरादा नहीं है। 

More videos

See All