एयरस्‍ट्राइक पर फि‍र उठाए सिद्धू ने सवाल, बोले-48 सेटेलाइट हैं, लेकिन पेड़ और मकान में फर्क नहीं पता

पाकिस्‍तान के बालाकोट में एयरफोर्स द्वारा की गई एयरस्‍ट्राइक पर विपक्षी पार्टी और उनके नेताओं द्वारा सवाल उठाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. खासकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बार बार ऐसे बयान दे रहे हैं. अब उन्‍होंने सरकार को घेरने के बहाने एयरस्‍ट्राइक पर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा है कि देश में 48 सेटेलाइट हैं. लेकिन सरकार को पेड़ और मकानों में अंतर पता नहीं है. इससे पहले भी वह इसी तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से उनसे किसी तरह का स्‍पष्‍टीकरण नहीं लिया गया है.
सिद्धू ने एक ट्वीट करते हुए कहा, दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील की फाइल चोरी हो गई. इंटेलि‍जेंस फेल्‍युअर के कारण 40 जवान शहीद हो गए. 1708 आतंकी घटनाएं हुईं. 48 सेटेलाइट हैं, लेकिन सरकार को पेड़ और मकान की सरंचना के बीच फर्क  नहीं पता है.

More videos

See All