कला एवं सांस्कृतिक विभाग की वेबसाइट लॉन्च, अब मिलेगी ऑनलाइन जानकारी

हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की वैबसाइट लांच की। इसके अलावा दृश्य कलाओं के उत्थान हेतु राज्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्तिगत कलाकारों तथा पंजीकृत संस्थाओं को आर्थिक अनुदान  देने के उद्देश्य से बनाई गई नियमावली के प्रारूप का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल व निदेशक महेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे। 
वैबसाइट की लांचिंग के बाद कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि कला एवं कलाकारों के चहुंमखी विकास के लिए राज्य की कला एवं संस्कृति नीति ‘कलश’ का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब वैबसाइट के माध्यम से इस नीति का अवलोकन भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्घ है।

More videos

See All