राज्य में प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई दरें एक मई, 2019 से लागू होंगी। श्रम विभाग की ओर से इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार अब अकुशल श्रमिक को 213 रुपए के स्थान पर 225 रुपए प्रतिदिन या 5850 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 225 रुपए के स्थान पर 237 रुपए प्रतिदिन या 6162 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 237 रुपए के स्थान पर 249 रुपए प्रतिदिन या 6474 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 287 रुपए के स्थान पर 299 रुपए प्रतिदिन या 7774 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। इस प्रकार प्रत्येक वर्ग को न्यूनतम मजदूरी में 312 रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा। 
एक मई, 2019 से प्रस्तावित न्यूनतम मजदूरी की दरों को सितम्बर, 2017 से दिसम्बर, 2018 तक की अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि के आधार पर तय किया गया है। न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 1 जनवरी, 2018 से लागू की गई थी। 

More videos

See All