महिलाओं के लिए हो सभी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत आरक्षण: सुभाष गर्ग

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत भरतपुर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालयकी ओर से यूआईटी ऑडिटोरियम में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के अलावा आबू मुख्यालय की संयोजिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी डॉक्टर सविता ने शिरकत कर महिलाओं के उत्थान और उद्धार पर अपने विचार व्यक्त किए. वर्तमान परिवेश में नारी की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए महिलाओं की ओर से निभाई जा रही भूमिका पर मंथन किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के प्रति आज भी समाज में कुरीतियां मौजूद हैं जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है और महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा देने के लिए सबको आगे आना चाहिए. इस दौरान डॉ सुभाष गर्ग ने महिलाओं के लिए सभी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बेटों के मुकाबले बेटियों के साथ की जा रही भेदभाव नीति का चित्रण नृत्य नाटक के जरिए पेश  कर दर्शकों की तालियां बटोरीं.
 

More videos

See All