चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटे कुशवाहा, चुनिंदा सीटों पर RLSP की मुहिम आरंभ

तालमेल में इच्छा के मुताबिक सीटें नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर होने वाले राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है।

महागठबंधन में उनके हिस्से में जो भी सीटें मिलेंगी, अगर उनपर बेहतर नतीजे सामने नहीं आए तो बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें एनडीए में तीन सीटें मिलीं थीं और उनका स्ट्राइक रेट शत-प्रतिशत रहा था। कुशवाहा पिछले दो महीने से उनका अधिकांश समय पटना से अधिक जिलों में बीत रहा है। संगठन की मजबूती और चुनावी तैयारियों पर उनका पूरा फोकस है।

रालोसपा ने प्रदेश की कुछ चुनिंदा सीटों पर चुनावी तैयारी आरंभ कर दी है। शुरुआत काराकाट सीट से हुई है और अगली बारी उजियारपुर की है। उजियारपुर में 12 मार्च से चुनावी मुहिम चलेगी। सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन में पार्टी को इन दो सीटों पर प्रत्याशी उतारने के फिलहाल संकेत दे दिए गए हैं। कुछ और सीटों पर आने वाले दिनों में फैसला होगा।

More videos

See All