लोकसभा चुनाव - कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की फाइनल बैठक शुक्रवार को

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आखिरी बैठक शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। राहुल गांधी वॉर रूम में दोपहर 12 बजे आय़ोजित होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन म
बैठक में 25 सीटों पर तैयार किए तय किए गए नामों के पैनल भी रखे जाएंगे। पायलट ने यह भी बयान दिया था कि राज्यसभा सांसद, मौजूदा कांग्रेस विधायक, हारे हुए नेता और नेता पुत्रों के अलावा पार्टी अन्य विकल्पों पर विचार करेगी। वहीं पार्टी नेताओं की पूरी कोशिश रहेगी कि हर सीट पर आम सहमति से दावेदारों के नाम फाइनल कर लिए जाएं, जिन्हें बाद में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में रखा जाएगा, जहां इन नामों को सीईसी की मुहर लगेगी।हामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, सह प्रभारी विवेक बंसल, काजी निजाम और तरुण कुमार दावेदारों पर मंथन करेंगे। पीसीसी चीफ सचिन पायलट यह पहले ही बता चुके है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों पर मंथन की ये फाइनल बैठक है।

More videos

See All