44 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिली

राज्य सरकार ने जनवरी, 2019 से 6 मार्च 2019 तक विशेष अभियान चलाकर राज्य में लम्बे समय से निवास कर रहे 44 पाक विस्थापतों को भारतीय नागरिकता प्रदान की है, इनमें उदयपुर के 15, पाली के 11, जालोर के 06 व बाडमेर में निवासरत 12 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है।  अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह राजीव स्वरूप ने बताया कि राज्य सरकार के स्तर से इस अवधि में कुल 44 पाक नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। 

More videos

See All