सुरक्षा के सवाल पर देश में बने राष्ट्रीय सहमति : योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर देश में एक राष्ट्रीय सहमति बननी चाहिए। न तो विपक्ष इस सवालों पर आलोचना करें और न ही सत्तारूढ़ दल इसका श्रेय लेने की कोशिश करे। योगेंद्र यादव बुधवार को यहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यादव ने कहा कि दुर्भाग्यवश राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रश्न पर राजनीति की पहल स्वयं प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ दल कर रहा है। 
शहीदों की फोटो लगाकर चुनावी रैलियां की जा रही है और फौजी वर्दी पहनकर राजनीतिक नौटंकी हो रही है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार किया और कहा कि चुनाव के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए उनकी पार्टी ने तय किया है कि वह इस चुनाव में कुर्सी पर बैठने की दौड़ में शामिल होने की बजाय दरी बिछाने का काम करेगी और चुनाव में किसानों और नौजवानों के असली मुद्दे उठाने की भूमिका निभाएगी। योगेंद्र यादव ने कहा कि आजकल समाज में रिवाज चल गया है कि अगर कोई समाज के लिए कुछ काम करता है तो वह केवल चुनाव लड़ने और कुर्सी पर बैठने की नियत से ही करता है।

More videos

See All