प्रभारी मंत्री बोले- चुनावी नगाड़ा बजने वाला है जुटकर अपना बूथ जिताएं, जरूर जीतेगी पार्टी

रतनपुर में कांग्रेस के संकल्प शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 8-9 मार्च को आचार संहिता लगने के साथ ही चुनावी नगाड़ा बजने ही वाला है। कार्यकर्ता कमर कस लीजिए। कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर जीत दिलाएं, कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव जरूर जीतेगी।महामाया मंदिर के धर्मशाला में आयोजित शिविर में चौबे सहित विधायकों ने प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। प्रदेश महामंत्री ने बूथ कैसे मजबूत करें और परिणाम कैसे अपने पक्ष में लाया जाए? इसके लिए टिप्स दिए। नेताओँ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक-एक आदमी तक पहुंचना होगा। बताना होगा कि जो काम पंद्रह साल में नहीं हुअा, वह दो माह में किसानों की सरकार ने किया। किसानों का धान 2500 रुपए क्विंटल में खरीदा और बोनस भी दिया। उन्हें बताए कि केवल इसी साल नहीं, अगले साल और जब तक किसानों का आशीर्वाद मिलता रहेगा, उनका धान इतनी ही कीमत पर खरीदेंगे। कोटा में कांग्रेस का तिरंगा लहराना है। 

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि वे कोटा से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे पर पार्टी ने उन्हें बिलासपुर से चुनाव लड़ाया। आज भी वे यहां से जुड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को गुमराह किया है। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि जनता के बीच में जाकर कांग्रेस सरकार की अच्छाई को बताएं। प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत के नारे को आत्मसात कर लीजिए, जरूर सफलता मिलेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, विभोर सिंह, अनिल सिंह चौहान, अभय नारायण राय, रतनपुर, बेलगहना व कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित बूथ, सेक्टर व जोन कार्यकर्ता मौजूद थे। रतनपुर के बाद दूसरी पाली में तखतपुर में भी चौबे की उपस्थिति में शिविर का आयोजन हुआ। 

More videos

See All