नक्सल इलाकों में अब नकद मिलेगी पेंशन, बैंकों की परेशानी के चलते पुरानी व्यवस्था लागू

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव  विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में अब पेंशन की राशि नकद देने का निर्देश दिया है। यह व्यवस्था पहली अप्रैल से लागू होगी। कई इलाकों में बैंक न होने  की वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इसकी वजह से पुरानी व्यवस्था लागू की जा रही  है।
 सिंहदेव ने मनरेगा की मजदूरी का भी शत-प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया है। पंचायत मंत्री ने कहा कि मनरेगा का कितना भुगतान किया गया है, इसकी जानकारी हर महीने वरिष्ठ अधिकारी रिपोर्ट के जरिए देंगे।
 

More videos

See All