JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला: उम्मीदवार तय करने को नीतीश अधिकृत, भाजपा से गठबंधन सिर्फ बिहार में

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी  ने लोकसभा चुनाव  के लिए सीटों   की पहचान और उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय  अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया है. 
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को पटना में हुई अहम बैठक में जदयू ने साफ कर  दिया  कि वह धारा 370 समेत अन्य पुराने विवादित मामलों में भाजपा से इतर अपने पूर्व के  स्टैंड पर कायम है. पार्टी ने कहा कि लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर वह अपना उम्मीदवार उतारेगी. प्रदेश कार्यालय  में करीब साढ़े तीन घंटे तक चली की बैठक में नीतीश कुमार ने असम में आसू और असम गण परिषद के साथ चुनावी तालमेल की संभावना  तलाशने के लिए पार्टी नेताओं को टास्क सौंपा. 
माना जा रहा है कि असम की कुछ  लोकसभा सीटों पर भी जदयू अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है. अरुणाचल प्रदेश  विधानसभा चुनाव के पहले जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल वहां का दौरा करेगा. बिहार और दूसरे प्रदेशों में सीटों की पहचान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय कमेटी की घोषणा की. कमेटी में सांसद आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी को रखा गया है. 

More videos

See All