एयर स्ट्राइक पर राजनीति तेज, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का जवाब

कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार आतंकियों के मारे जाने की आंकड़ा पेश किया. अमित शाह ने कहा कि ढाई सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए. सरकार या बीजेपी से पहली बार किसी ने आंकड़ा दिया है. कल ही सरकार से एक और बयान आया है. मंत्री एस एस आहलूवालिया ने आंकड़ों पर कहा कि सरकार ने तो कोई आंकड़ा दिया ही नहीं है. कितने आतंकी मारे?

इस विवाद के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी सरकार से सबूत मांग लिया है. ये बिलकुल नया विवाद है. कपिल सिब्बल ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का हवाला करते हुए सरकार से सबूत मांगा है. इस आरोप के साथ कि मोदी ने आतंकवाद का राजनीतिकरण कर दिया. 

उनके बयान में एफएस द्वारा लक्ष्य को स्पष्ट रूप से प्रवर्धित किया गया है। यदि हम लक्ष्य को मारने की योजना बनाते हैं, तो हम लक्ष्य को मारते हैं, अन्यथा वह (पाक पीएम) ने क्यों जवाब दिया है, अगर हम जंगलों में बम गिराएंगे तो वह क्यों जवाब देगा।

More videos

See All