हरियाणा में स्वच्छता के लिए कार्यबल का गठन, महिपाल ढांडा होंगे चेयरमैन

हरियाणा सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य स्तरीय कार्यबल का गठन किया है ताकि मिशन को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया और इसे जन आंदोलन बनाया जा सके।पानीपत (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र से विधायक महिपाल ढांडा को इसका चेयनमैन, जबकि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र को वाइस चेयरमैन लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की राज्य स्तरीय कमेटी स्वच्छ भारत मिशन को क्रियान्वित करेगी और गैर-सरकारी संगठनों, रैजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों और सामाजिक समूहों की भागीदारी से स्वच्छ भारत मिशन को जन-आन्दोलन बनाएगी तथा स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों और उद्देश्यों को हासिल करने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ तालमेल करेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यबल पूरे वर्ष के लिए अपनी वित्त जरूरतों के साथ गतिविधियों की सूची तैयार करेगा और शासी निकाय से अनुमोदन के बाद प्रत्येक गतिविधि को लागू करेगा। इस कार्यबल का अपना सचिवालय होगा।

More videos

See All